


नवगछिया के रंगरा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी शिवम कुमार उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के बिदुदौना गांव का निवासी है।
मामले में एक जुलाई को पीड़िता के परिजन ने रंगरा थाना में लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि शिवम कुमार उर्फ छोटू यादव उसे शादी की नीयत से भगाकर ले गया है।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पहले ही अपहृता को बरामद कर लिया था। वहीं, आरोपी शिवम कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
