नवगछिया- कोरोना के प्रकोप को लेकर मास्क जागरूकता के लिए रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सघनता पूर्वक कुमार चेकिंग अभियान चलाया है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना मास्क के चहल कदमी कर रहे 14 लोगों से ₹700 जुर्माने की राशि वसूल किया है.
पुलिस में सभी लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मास्क सिर्फ आपको ही सुरक्षित नहीं करता है बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए मास्क सिर्फ आप की सुरक्षा के लिए नहीं है दूसरों की सुरक्षा के लिए भी है.
इसी कारण से प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह मौका अवश्य पहनें और भीड़भाड़ वाले स्थल पर जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.
बाघ चेकिंग का अभियान का नेतृत्व रंगरा के थाना अध्यक्ष राजेश राम कर रहे थे. तो इस अभियान में रंगरा थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक पूरण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बलों की भी भागीदारी देखी गई.