


नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में छठे चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है । इसी बीच नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद शबाना आज़मी नें बुधवार को जहाँगीपुर वैसी पंचायत के नवटोलिया में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । वहीं मौके पर उन्होनें स्थानीय लोगों से कई मुद्दे पर भी चर्चा किया व अगलें पंचवर्षीय में कार्य योजना बनाने की भी बात की । मौके पर रंगरा जिलापरिषद के साथ अन्य कई मौजूद थे ।
