मदरौनी में 500, सहोड़ा में 1000 व सधुआ चापर पंचायत के 1000 घरों में घुसा बाढ़ का पानी
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में
कोसी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला,
नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ के पानी से प्रभावित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिए हुए है. सधुआ चापर पंचायत में लगभग एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शरण ले रहे हैं.
कुछ परिवार त्रिमुहानी तटबंध पर शरण लिए हुए हैं. हलांकि ,बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व में ही बैठक की गयी थी. इसके लिए तैयारी भी की गयी थी. किंतु प्रशासन की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया. बाढ़ प्रभावित परिवार के लिए पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के उसरेहिया गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गांव के लोग परिवार सहित ऊंची जगहों पर शरण के लिए जा रहे हैं.