


नवगछिया। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तर पंचायत के रजक टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाना था।
“हर टोला – हर परिवार – हर सेवा”, “सरकार आपके द्वार” और “विशेष विकास शिविर” जैसे अभियानों के तहत मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया गया। शिविर में बिजली कनेक्शन, भूमि सुधार से जुड़ी समस्याओं की ऑन द स्पॉट सुनवाई एवं निपटारा किया गया।

श्रम संसाधन विभाग की ओर से निर्माण श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का वितरण भी किया गया, जिसे शिविर के नोडल पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आर्यन राज द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि विकास मित्रों को अपने-अपने पंचायत में अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है।
