रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया है ।मतदान आगामी 15 नवंबर सोमवार को होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।पोलिंग पार्टी को मतदान के लिए सामग्री वितरण हेतु मध्य विद्यालय रंगरा को केंद्र बनाया गया है ।सभी पोलिंग पार्टी को सामग्री की आपूर्ति कर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। रंगरा ,,मदरौनी, मुरली ,कौसकीपुर सहौरा,तीन टंगा दियारा (उत्तर), तीन टंगा दियारा (दक्षिण), भवानीपुर, जहांगीरपुर बैसी, बनिया वैसी ,सधुआ चापर सहित 10 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1010 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
इनमें से मुखिया पद के लिए 48 पुरुष एवं 29 महिला सहित कुल 77 उम्मीदवार, पंचायत समिति पद के लिए 29 पुरुष एवं 31 महिला सहित कुल 60 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 25 पुरुष एवं 27 महिला सहित 52 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 300 पुरुष 275 महिला सहित कुल 575 उम्मीदवार जबकि पंच पद के लिए एक सौ पुरुष एवं 146 महिला सहित कुल 246 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं ।
इसके लिए कुल 64314 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।कुल 10 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 122 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से अति संवेदनशील बूथ की संख्या–24 है ।संवेदनशील बूथ की संख्या–66 है ।जबकि पूरे प्रखंड में आदर्श बूथ बनाए गए हैं।कुल 73 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।