जिले से दिए गए बीस हजार पौधों के टारगेट को लेकर 2400 पौधों का हुआ रोपण
नवगछिया: रंगरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने पौधारोपण की शुरुआत मधुकर सिंह के खेत से की।
इस कार्यक्रम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, संतोष कुमार, कनीय अभियंता नीलकंठ कुमार सिंह, संजीव कुमार एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला अधिकारी नवलकिशोर चौधरी एवं डीडीसी कुमार अनुराग के निर्देश पर सोमवार को 2400 पौधों का रोपण किया गया।
पहले दिन पौधारोपण रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी, रंगरा गांव, भवानीपुर, मुरली आदि गांवों में किया गया। जिले से दिए गए बीस हजार पौधों के टारगेट को लेकर अब तक 2400 पौधों का रोपण किया गया है। टारगेट पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी और ग्रामीण पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।