- रंगरा प्रमुख कार्यालय में किया प्रेस वार्ता
नवगछिया – रंगरा स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में रंगरा चौक के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने एक प्रेस वार्ता कर प्रखंड की इंदिरा आवास सहायक रश्मि कुमारी समेत अन्य के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 से 40 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. मोती यादव ने कहा कि एक लाख 20 हजार में 40 हजार रुपया ले ही लिया जाता है तो लाभुक घर कैसे बनाएगा.
मोती यादव ने कहा कि लाभुकों को डराया धमकाया जाता है. बोला जाता है कि अगर कहीं बोलोगे तो तुम्हारा पैसा बैक हो जाएगा. भय और बेबसी के कारण लोग अपना मुंह नहीं खोलते हैं. मोती यादव ने कहा कि वे प्रखंड के सभी लोगों से वे अपील करते हैं कि किसी भी लाभुक से कोई दलाल या बिचौलिया या फिर पदाधिकारी पैसा मांगे तो किसी भी सूरत में नहीं दें और सीधे मुझसे शिकायत करें.
मोती यादव ने कहा कि तीनटेंगा दक्षिण के वार्ड नंबर चार के लाभुकों ने उन्हें आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि वे सरकार के सभी पदाधिकारियों और जिले के सभी पदाधिकारियों को उक्त मामले से अवगत कराएंगे. अगर लाभुकों की मांग को अनसुनी किया गया तो वे चरणबद्ध धारदार आंदोलन चलाएंगे. मोती ने कहा कि सरकार आम लोगों के लिये कई तरह की योजना चला रही है लेकिन योजनाएं पंचायत तक पहुंचते ही भ्रष्टाचार का शिकार हो जा रहा है.