रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते बुधवार को सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को आयरन सुक्रोज संबंधित प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का क्रियान्वयन स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार और डॉक्टर पिंकेश कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर डॉ रंजन ने बताया कि सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है।
जो इस प्रशिक्षण के बाद गांव में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 30 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जांच कर उन्हें दवाई के साथ-साथ उचित परामर्श भी देंगे। साथ ही लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन करेंगे। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की ।
बीमारी अब कम उम्र वाले लोगों को भी अपना शिकार बना रही है जबकि 30 वर्ष के उम्र वाले लोग इस बीमारी से अनजान और लापरवाह रहते हैं ऐसे लोगों को इस बीमारी के बारे में बता कर उन्हें जागरूक किया जा सकेगा। इस मौके डाक्टर एसबी ईरानी, सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मी के अलावे केयर के धर्मेंद्र कुमार, यूनिसेफ के रंजीत कुमार, भीसीएम सुधीर कुमार उपस्थित थे।