नवगछिया । रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ दियारा में 27 नवंबर 2024 को खेत जोत रहे किसान सुमित कुमार मंडल पर कुछ अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारी गई और उनका ट्रैक्टर लूट लिया गया। इस घटना के संबंध में जख्मी किसान के फर्दब्यान के आधार पर रंगरा थाना कांड संख्या 124/24 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी।
दिनांक 8 जनवरी 2025 को पुलिस को तकनीकी और सूचना संकलन के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस ने छापामारी कर घटना में संलिप्त मुख्य आरोपियों विक्की मंडल उर्फ पीकिया उर्फ संजय और सिंदु कुमार उर्फ टुगो मंडल को गिरफ्तार किया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि लूटी गई ट्रैक्टर को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।