


नवगछिया। 04 फरवरी 25 को रँगरा थानांतर्गत चापर गाँव में बिना लाइसेंस के आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कर आपत्तिजनक नाच-गान तथा कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में हर्ष फायरिंग की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आर्केस्ट्रा बंद कराने के अनुरोध पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 22/25 धारा-191 (2)(3)/190/132 /188/115(2)/117(2)/125/126(2)/109/352/351(2)(3)/3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में फरार चल रहें अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में पुलिस की लगातार छापामारी एवं कार्रवाई के कारण फरार अभियुक्त रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी सुबोध यादव पिता पशुराम यादव ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसे न्यायाधीश के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया .

