नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर में हुए रूबी देवी हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 9 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। मृतका की मां प्रमिला देवी, जो कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत सोती बांध की निवासी हैं, के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कोसकीपुर के मदन महतो, मनोज महतो, सरिता देवी, विद्यानंद महतो, सुंदरा देवी, मांगन महतो, नाजो मंडल, त्रिवेणी ठाकुर और धनराज महतो को नामजद आरोपित बनाया गया है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद बरामद हुआ हथियार
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर में रूबी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मांगन महतो के घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया था। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।