


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में एक व्यक्ति ने घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी होने का आरोप लगाया है। पीड़ित भवानीपुर निवासी रविस कुमार साह ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके मामा के नाम पर थी, जिसका उपयोग वे अपने काम के लिए करते थे। उन्होंने बताया कि घर के आगे मोटरसाइकिल लगाकर वे घर के अंदर काम कर रहे थे। जब वे बाहर आए, तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाशने के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

