भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा झल्लू दास टोला के मध्य विद्यालय दुर्गास्थान में मिड डे मील में बने खिचड़ी खाने से लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए। जिन्हें उल्टी और पेट में दर्द के साथ साथ दस्त की शिकायत देखी गई। जिसके बाद सभी बच्चों को रंगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों का इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों का मानना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और बच्चों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ले जाया जा रहा है। जहां उनका बेहतर इलाज किया जा सके। वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कूल में मिड डे मील ठीक से नहीं दिया जाता है और खराब खाने के कारण ही बच्चे बीमार पड़े हैं।