


रंगरा – भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए रंगरा थाना परिसर में सीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में कुल 8 लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया. मौके पर ही अंचलाधिकारी ने दो मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. अंचलाधिकारी ने कहा कि बाकी बचे मामलों का भी जल्द से जल्द निष्पादन कर दिया जाएगा. इस अवसर पर रंगरा थाने के अवर निरीक्षक चंद्रवीर कुमार यादव समेत अंचल कर्मियों की मौजूदगी देखी गई.
