



छात्र जदयू जिला अध्यक्ष अमन कुमार आनंद के द्वारा रंजीत कुमार मंडल (रोशन सर) को छात्र जदयू नवगछिया के कोषाध्यक्ष बनाया गया। छात्र जदयू जिला अध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने कहा कि बड़े हर्ष के .

साथ सूचित कर रहा हूं कि कोषाध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार मंडल चुना गया। वह अपने कार्य के प्रति हमेशा तत्पर रहेंगे। मौके पर जिला महासचिव विष्णु कुमार, छात्र जदयू कार्यकर्ता विराज कुमार और नेहा कुमारी उपस्थित थे।
