


कहलगांव ( भागलपुर )।
रसलपुर थाना के कार्यक्षेत्र को विस्तार करते हुए भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने अब पूरे भोलसर पंचायत को रसलपुर थाना कार्यक्षेत्र में कर दिया है। उपर्युक्त जानकारी देते हुए रसलपुर पुलिस ने बताया कि अब हमारा कार्य क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो गई है। पूर्व में एकचारी रेलवे स्टेशन के समीप तक ही था। जिसको बढ़ा कर कुलकुलिया मोड़ तक कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब रसलपुर थाना का अब भोलसर पंचायत पूरा, धनोरा, एकचारी और कुर्मा पंचायत तक कार्य क्षेत्र हो गया है।

