0
(0)
  • रंगरा में पंचायत समिति की बैठक संपन्न
  • लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक रंगरा के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा कि कोरोना काल में प्रखंड का एक भी जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने पदाधिकारियों को इस कार्य में संजीदगी बरतने का निर्देश दिया और पंचायत समिति सदस्यों को भी सलाह दी कि अगर कोई जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित है तो उन्हें राशन कार्ड दिलवाने और अनाज मुहैया सुनिश्चित कराने के लिए पहल अवश्य करें.

संजीव कुमार ने कहा कि कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनकी आमदनी नहीं के बराबर है ऐसी स्थिति में हर एक सजग समाज की जिम्मेदारी है वैसे व्यक्ति को मदद करें. बैठक में कई विभागों के ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया. मनरेगा के तहत कई विकास योजनाओं को क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया और पदाधिकारियों द्वारा मौके पर जानकारी दी गई कि कई तरह की नई योजनाओं को मनरेगा में शामिल किया गया है जिसका कार्यान्वयन जनप्रतिनिधि आए भी करवा सकते हैं. प्रखंड में बन रहे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की धीमी गति पर भी बैठक में सवाल उठाया गया. मौके पर ही बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह 21 दिन के भीतर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामलों का निष्पादन करें.

जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए माह में 1 दिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया और जन वितरण से संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्णय लिया गया कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रंगरा प्रखंड के सभी पंचायतों में सिंचित और असिंचित भूमि का सर्वे किया जाए जिससे आए दिन वैसे किसानों को खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. बैठक में कोरोना का सर्वे कराने, जांच की संख्या बढ़ाने, कन्या उत्थान योजना पर भी चर्चा की गई. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सीओ आशीष भारती पंचायत समिति सदस्यों
राजेंद्र मंडल, सुरेखा देवी, उमेश प्रसाद, दिवाकर सिंह, चांदनी देवी आदि अन्य भी मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: