

गोपालपुर – सुकटिया बाजार पंचायत के सैकडों लोग शुक्रवार को आरटीपीएस काउन्टर पर राशन कार्ड हेतु अपना आवेदन जमा करने समय के पूर्व से ही लाइन में लगे थे. परन्तु तकनीकी कारण बता कर आवेदन जमा नहीं लिया गया. जिस कारण सैकडों लोग निराश होकर अपने -अपने घर लौट गये. सुकटिया बाजार वासी सह प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने अब सबसे पहले सुकटिया बाजार पंचायत के ग्रामीणों का आवेदन लेने की मांग की है. इस आशय का लिखित आवेदन बीडीओ गोपालपुर को दिया.


