


बिहपुर – प्रखंड प्रखंड में राशन कार्ड आरटीपीएस कांउटर पिछले 25 दिनों से बंद है.इस कारण लोग राशन कार्ड बनाने की उम्मीद से आते है. लेकिन काउंटर बंद रहने के कारण निराश होकर लौट जाते है.बता दें की की बिहपुर में हर रोज 40-45 आवेदन राशन कार्ड के लिये आते है.मंगलवार को भी काउंटर बंद मिला.वहीं कार्यपालक सहायक गौतम जी ने बताया की काटेज नही रहने के कारण काउंटर बंद है।राशन कार्ड का नया आवेदन नही लिया जा रहा है.काटेज नही रहने की सूचना बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार को दी गई है.राशन कार्ड आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से राशन कार्ड लाभुकों में काफी आक्रोश है.
