बिहपुर- प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता ध्यान देकर राशन कार्ड का आधार सीडिंग के काम में लग जाएं।आपूर्ति पदाधिकारी सजल वत्स ने कहा कि क्योंकि 30 जून के बाद उनका नाम स्वत: कट जाएगा।इसके बिहपुर के डीलर मृत्युंजय मिश्र द्वारा प्रखंड में वाहन द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को इस बारे में बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि लाभुक अगर नहीं खुद से राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराएगें तो इसके लि लाभुक खुद दोषी होगें।
अगर लाभुक अपने आधार का राशन कार्ड से सीडिंग करा लेते हैं तो लाभुक को संबधित लाभ से वंचित नहीं होना पड़ेगा। पूरे प्रखंड में प्रचार गाड़ी भी घूम रहा है।आप लोग गाड़ी के नजदीक अपना फोटो खिंचवाकर ग्रुप में डालें।बिहपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सजल वत्स ने कहा कि राशन कार्ड मे अंकित नाम मे जिनका आधार नंबर आज तक नहीं जुटा है।वैसे लाभुक अपने डीलर के पास जाकर 30 जून तक नाम जुड़वा लें।नहीं तो एक जुलाई से स्वतः नाम कट जाएगा।जिसकी जिम्मेवारी लाभुक की होगी।