भागलपुर, ततारपुर स्थित जैन धर्मशाला में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण, सम्मान समारोह सह सम्मेलन का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान को अंग प्रदेश की धरती भागलपुर में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति की एक दिवसीय महासम्मेलन में पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उसके बाद कार्यक्रम की.
शुरुआत हुई महासम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान मौजूद थे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु नाथ नगर विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दीकी डिप्टी मेयर सह मुख्य जिला प्रवक्ता डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन भी कार्यक्रम में मौजूद थे,
इस महासम्मेलन के खास मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान पर छेड़छाड़ हम लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले 2024 के चुनाव में जनता जवाब देगी और भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से उखाड़ फेंकेगी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।