


नवगछिया अनुमंडल में लगने वाले 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर एक समीक्षा की गई। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी के लिए नवगछिया अनुमंडल में पदस्थापित बैंक पदाधिकारियों एवं सभी पुलिस थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में राकेश रंजन सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी -प्रथम, एवं चंदन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया के द्वारा उपरोक्त लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अंतर्गत उक्त लोक अदालत हेतु जल्द से जल्द नोटिस जारी करना, लोगों के बीच जागरूकता फैलाना एवं उन्हें सुलह समझौते के आधार पर वादों के निष्पादन हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्षो को अपने अपने थाना क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सन्दर्भ मे जन-जागरुकता एवं अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके पूर्व बिजली विभाग, श्रम विभाग, नाप-तौल विभाग, पंचायती राज पदाधिकारी, बीएसएनएल के साथ बैठक आयोजित कर उपरोक्त लोक अदालत के सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया l

