नवगछिया : दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 22 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में नवगछिया के श्रेयांश ने कांस्य पदक जीतकर बिहार और नवगछिया का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
श्रेयांश इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनकी माता नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी और पिता अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव नगर परिषद के वार्ड सदस्य हैं।
पदक जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि श्रेयांश शुरू से ही होनहार खिलाड़ी रहे हैं। सब-जूनियर श्रेणी से शुरुआत करने वाले श्रेयांश ने अब राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है, जो नवगछिया के लिए गर्व की बात है।
श्रेयांश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करना है।
पदक जीतने पर नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी, पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, पूर्व उपाध्यक्ष किशनदेव प्रसाद यादव, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, खेल संघ अध्यक्ष रामदेव यादव, ताइक्वांडो महासचिव घनश्याम प्रसाद, डॉ. गोपाल भारती, शिक्षाविद रामकुमार साहू, डीपी सिंह, विकास कुमार पांडे, देव कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने श्रेयांश को बधाई दी।