नवगछिया : अनुमंडल परिसर में सांसद अजय मंडल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत लगाये गये शिविर में दो वृद्ध महिला गिर कर घायल हो गयी. वृद्ध जनों में जरूरी उपकरण वितरित करने के लिए अनुमंडल परिसर में शिविर लगाया गया था. उद्घाटन सांसद अजय मंडल, त्रिपुरारी कुमार भारती व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया था. शिविर में वृद्धजनों की काफी भीड़ थी. अत्यधिक भीड़ हाेने से दो वृद्ध महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जख्मी खादी भंडार नवगछिया की सावित्री देवी (75), गोपालपुर थाना के सुकटिया बाजार छबीना सिंह की पत्नी मनभागो देवी (65) है. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. शिविर की सूचना सांसद ने सिविल सर्जन को भी दी थी. सीएस ने अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक राकेश कुमार को एम्बुलेंस के साथ शिविर स्थल पर प्रतिनियुक्त किया था. शिविर में न तो अनुमंडल अस्पताल का कोई एम्बुलेंस और न ही कोई चिकित्सक मौजूद था. सांसद ने अस्पताल के उपाधीक्षक से जवाब मांगा, तो बोले कि हमें इस संबंध में जानकारी नहीं हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सीएस का मेल चेक किया था. मेल पर सीएस का आदेश था, किंतु आज अस्पताल के पदाधिकारियों ने मेल ही चेक नहीं किया था. संसद के पीए संदीप मिश्रा ने फोन पर चिकित्सकों की लापरवाही की सूचना डीएम, सीएस को दी. संसद ने डीएम से अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक को हटाने की मांग की है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ बी दास ने बताया कि डॉ राकेश कुमार की रात्रि में ड्यूटी थी. दिन में उनको सीएस के आदेश की सूचना से अवगत करवाया गया था, किंतु वह भागलपुर चले गये. डॉ राकेश से संपर्क किया गया, तो बताया कि मैं भागलपुर में अपने क्लिनिक में हूं. मैंने रात्रि ड्यूटी की थी. अस्पताल उपाधीक्षक ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी.
राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत लगाये गये शिविर में दो वृद्ध महिला गिर कर घायल ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 16, 2024Tags: Rashtiya