नवगछिया: बिहार जूनियर लगोरी टीम (बालक/बालिका) के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन 31 मई को रामधारी उच्च विद्यालय, पकड़ा, नवगछिया में हुआ। यह कैंप 25 मई से 31 मई तक चला जिसमें बिहार के 13 जिलों से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के युवा नेता आशीष मंडल थे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार शर्मा, क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक भोला प्रसाद सिंह, एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के जिला हेड चंदन कुमार, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य संजय कुमार, लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, अधिवक्ता अजीत सिंह, भाजपा नेता सह समाजसेवी अशोक सिंह और युवा जेडीयू नेता सौरव मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों को लगोरी खेल के नियम, स्किल, तकनीक और बारीकियों का अभ्यास कराना था ताकि वे आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मुख्य अतिथि आशीष मंडल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में किसी संसाधन की कमी नहीं होगी और उन्होंने भविष्य में लगोरी की बड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का आश्वासन दिया।
ट्रायल के बाद 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इस कैंप के बाद 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन 28-30 जून तक रत्नागिरी, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर लगोरी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समापन समारोह में उपस्थित मुखिया प्रदीप कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का वादा किया। क्रीड़ा भारती के भोला प्रसाद सिंह और अन्य अतिथियों ने लगोरी खेल को प्रमोट करने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण कैंप के समापन के साथ ही बिहार जूनियर लगोरी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है।