नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक बुधवार को गौशाला रोड़ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित झा ने की, जबकि संचालन महासचिव नंदलाल तिवारी ने किया। बैठक में संघ की विभिन्न गतिविधियों और आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से होली महोत्सव, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती मनाने के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। इसके अलावा मासिक सदस्यता शुल्क और संघ द्वारा चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में आचार्य शंभूनाथ चौधरी वैदिक, डॉ. प्रशांत झा, नंदलाल तिवारी, धनंजय झा, हरिनंदन झा, नीरज शर्मा, भोला शर्मा, सुभाष पांडेय, अमर शर्मा, श्री राम पाठक समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को मिलकर काम करने की अपील की गई। साथ ही सदस्यता अभियान को और सक्रिय बनाने की योजना बनाई गई।