पांच बैंचों पर विभिन्न मामलों की गई सुनवाई
नवगछिया। बिहार लोक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के निर्देश के आलोक में शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार की देखरेख में लोक अदालत में कुल 1032 मामलों का निष्पादन 2,73,55,704 रूपए का समझौता। जबकि एक करोड़ 95 लाख 96888 रूपए का रिकवरी किया गया। लोक अदालत में बैंच एक में ए सी जे एम 3 दीपक कुमार के द्वारा न्यायालय के 51 बैंक रिकवरी के 12 मामले निपटाए गए।
बैंच टू में ए सी जे एम फस्ट राकेश रंजन सिंह एवं पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार द्वारा न्यायालय के 189 मामले जबकि बैंक रिकवरी के 192 मामले का निष्पादन किया गया। बैंच तीन में एस डी जी एम चंदन कुमार और पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद के द्वारा बैंक और बी एस एन एल के मामले निपटाए गए। बैंच चार में अभिषेक कुमार जे एम फस्ट एवं पैनल अधिवक्ता शिव कुमार चौधरी के द्वारा न्यायालय के 41 जबकि बैंक रिकवरी के 43 मामलो का निष्पादन किया गया। बैंच पांच में मैजिस्ट्रेट 1 आशा भारती और पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी की देखरेख में कोर्ट के 36 और बैंक से संबंधित 30 मामले निपटाए गए।