नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन किया गया. 2,18,52,155 रुपये की राशि का समझौता हुआ. 1,55,73,705 रुपये ऋण की वसूली की गयी. बीएसएनएल के एक मामले में 3200 रुपये का समझौता हुआ. 3200 रुपये ऋण वसूली की गयी. मोटर एक्ट के चार मामले का निष्पदान किया गया. 26 लाख रुपये का समझौता किया गया. समझौते के आधार पर सुलहनीय 162 मामले का निष्पादन किया गया. बिजली बिल के 28 मामलों का निष्पादन किया गया. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए तीन बेंच बनाये गये थे. प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार व पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार मौजूद थे. दूसरे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम महेश्वर नाथ पांडे, पैनल अधिवक्ता शिव शंकर चौधरी थे. बेंच नंबर तीन पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सगुफ्ता सरीन, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी थी. .
राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 15, 2024Tags: Rashtiya lock