इस बार 23 बेंच पर हुई सुनवाई,ज्यादा से ज्यादा केस कराए गए निस्तारण एवं सुलह
निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा )के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय भागलपुर में विधिवत उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत के औपचारिक उद्घाटन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संघ जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, उपाध्यक्ष जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, डीएलएसए सचिव सह अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अतुल वीर सिंह, सिविल सर्जन उमेश शर्मा, डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया।
बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद , सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित किए गए ।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए डीएम, एसएसपी, एएसपी ने भी अपना योगदान दिया। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे l वही सचिव अतुल वीर सिंह ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा केस का निष्पादन इस बार किया गया हैl लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए इस बार 15 बेंच के जगह 23 बेंच पर केस का निष्पादन किया गया l 18 बेंच भागलपुर में,4 बेंच नवगछिया कोर्ट में एवं 1 बेंच कहलगांव कोर्ट में भी बनाया गया l सभी जगह केसों का निष्पादन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ,वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, डीएलएसए के सचिव सह अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकार अतुल वीर सिंह, सिविल सर्जन उमेश शर्मा, डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, सभी सीजेएम के अलावे दर्जनों चिकित्सक, समाजसेवी, अधिवक्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी मौजूद थे। वहीं मंच संचालन रमन कर्ण ने किया।