शनिवार को नवगछिया न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न मामलों के कुल 342 मामले निपटाए गए।मिली जानकारी के अनुसार एडीजे -3 अमिताभ चौधरी के बेंच में कुल 52 मामले का निष्पादन किया गया.
जिसमें तेरह लाख सोलह हजार छः सौ तीस रुपये अग्रधन के रूप में प्राप्त हुए. एडीजे टू अभिषेक सहाय के बेंच में 106 मामले का निष्पादन हुआ जिसमें अठारह लाख पनचानवे हजार नौ सौ चौरासी रूपये अग्रधन के रूप में जमा हुआ. जबकि एसीजेएम फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड के बेंच में कुल 98 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें इक्कीस लाख छियालीस हजार सात सौ तिरानवे रुपए अग्रधन के रूप में प्राप्त हुए.
वहीं दूसरी ओर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया, कुमार पंकज के बेंच में कुल 86 मामले का निष्पादन हुआ जिसमें ₹ नौ लाख इकतालीस हजार एक सौ रूपये अग्रधन के रूप में प्राप्त हुए.