नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उदघाट्न प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। उसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। उक्त अवसर पर पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह एवं दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने अपने विचारों से स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रणव, प्रज्ञा, अभिलाषा, जिया, साक्षी, आंचल, नेहा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन घनश्याम, कुसुम के किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंदा कुमारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी,मोसरत हुसैन, डॉ मोहिनी कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ अजहर अली, शिक्षकेत्तर कर्मी चंदा कुमारी,स्वयंसेवक नुपुर, शिवम,विराज, जिवाली, शुभम, निशा, मनीषा आदि मौजूद थे। उदघाटन सत्र की समाप्ति के उपरांत स्वयंसेवकों को प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल, डॉ दिव्य प्रियदर्शी,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा एवं डॉ चंदा कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल अम्बेडकर नगर, नया टोला, नवगछिया के लिए रवाना किया गया।