नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सात बेंच पर मामलों का निष्पादन किया गया। प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल व अधिवक्ता सुमित डिडवानिया थे. इस बेंच पर बैंक के ऋण वाद के एक सौ मामलों, दुर्घटना वाद के तीन मामलों का निपटाया गया. द्वूतीय बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल सिंह, अधिवक्ता नवीन कुमार थे. इस बेंच पर बैंक ऋण वाद के 134 वाद, दुर्घटना वाद के दो मामलों का निष्पादन किया गया.
तीसरे बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय अखोरी अभिषेक सहाय, अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार थे. इस बैंच पर ऋण वाद के 37 मामलेे, दुर्घटना वाद के एक मामलों का निपटारा किया गया. चौथे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, अधिवक्ता राघव नंदन थे. इस बेंच पर बीएसएनएल के सात मामले, अपराधिक सुलहनीय वाद 64 मामलों का निपटारा किया गया. पांचवे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश चौधरी मौजूद थे।
इस बेंच पर बैंक के ऋण वाद 182, अपराधिक सुलहनीय वाद 12 मामलों का निपटारा किया गया. छठे बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन, अधिवक्ता रविंद्र कुमार मिश्र थे. इस बेंच पर अपराधिक सुलहनीय 21 निपटाए गए. सातवे बेंच पर मुंसफ नेहा कुमारी भलोतिया, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद थे. इस बेंच पर बैंक ऋण वाद के 10 मामलों का निष्पादन किया गया.