भागलपुर। रविवार को सवर्ण सेना भागलपुर इकाई के द्वारा सवर्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा मौजूद थे। भागवत शर्मा ने बताया की 10प्रतिशत आरक्षण दे कर केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज को धोखा दिया है 10% आरक्षण मिलने के बाद भी EWS के छात्रों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
भगवत शर्मा ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा की गरीब सवर्ण सवर्ण छात्रों को उम्र सीमा में छूट दी जाए। शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET, STET, BTET के परिणाम में EWS वर्ग के अभ्यर्थी को शिक्षक बहाली में 10प्रतिशत की छूट दी जाए।
हर जिले में गरीब सवर्ण छात्रावास का निर्माण हो।
UPSC, PT परीक्षा पास करने पे 1लाख एवम BPSC PT परीक्षा.
पास करने पे 50हजार की प्रोत्साहन राशि गरीब सवर्ण समाज(EWS) के छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सानू सनगही ने कहा की इन सभी मांगों के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में जायेंगे एवम सवर्ण समाज को जगाने का काम करेंगे। इस मौके पे श्री गुलशन चौधरी,आलोक सवर्ण ,आयुष राज, अनुज,प्रेम शांडिल्य, निशांत,अंकित,गोल्डन,साकेत राज,साकेत तोमर,राजा मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।