भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा और दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर का आज 75 वा वर्षगांठ मनाया गया, यह कार्यक्रम भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड अवस्थित वेसम् में मनाया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ब्रिगेडियर उदय जापानी दीप प्रज्वलन कर किया उसके बाद रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस शिविर का उद्घाटन भी फीता काटकर ब्रिगेडियर उदय जावा ने ही किया, इस 75way एनसीसी डे के उपलक्ष्य पर कई कॉलेजों एवं विद्यालयों के क्या डेट.
कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया वही एनसीसी के कैडेट्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी , कार्यक्रम के दौरान 23 बिहार बटालियन टू गर्ल्स बटालियन फोर बिहार बटालियन और थ्री सिग्नल कंपनी ने अपना योगदान दिया, कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर उदय जावा के अलावे कर्नल प्रकाश जगदाले ,कर्नल राजवीर सिंह डिप्टी कमांडेंट विनोद शेखावत कर्नल विनोद शेखावत कर्नल लोहानी कर्नल सुनील रावत कर्नल सुभाष महत्व के अलावे दर्जनों पदाधिकारी एवं एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।