


बिहपुर – कोटारकारा ( केरल ) में खेली जा रही 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के पूल ए के पहले मैच में बिहार ने त्रिपुरा को 35-17,35-22 से पराजित किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग के इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल,राजू,अंकित ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. जबकि महिला वर्ग के पूल बी के मैच में बिहार को तमिलनाडु के विरुद्ध 35-22,35-29 से हार का सामना करना पड़ा.
