बिहपुर – मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में संपन्न हुए 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में तीसरा स्थान ( कांस्य पदक ) प्राप्त कर पटना लौटने पर बिहार जूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन टीम को आज बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना स्थित अपने कार्यालय में हौसला अफजाई किया. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि खेल.
प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रन शंकरण ने बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के प्रदर्शन सहित विशेष रूप से चैंपियनशिप की ” स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया ” का पुरस्कार प्राप्त करने वाली वंदना कुमारी ( वैशाली ) की खेलों की सराहना की और टीम के खिलाड़ियों,प्रशिक्षक व प्रबंधक को ट्रैक-शूट उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं.ज्ञातव्य हो कि बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों ने आठ वर्षों से विभिन्न आयुवर्ग के राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है.