राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, ऑंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य संस्थानों में एक से 19 आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। यह जानकारी देते हुए अठगामा एपीएचसी प्रभारी डॉ संत कुमार निराला ने बताया कि सभी बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा दवाई का सेवन कराया गया।
उन्होंने बताया कि कृमि की समस्या से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल का सेवन बेहद जरूरी है। मैं तमाम प्रखंड वासियों से अपील करता हूँ कि कृमि मुक्त समाज निर्माण के लिए अपने-अपने बच्चों को निश्चित रूप से दवाई का सेवन कराएं। इससे ना सिर्फ बच्चे कृमि की समस्या दूर रहेंगे, बल्कि बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास भी विकसित होगा। साथ ही कृमि मुक्त समाज निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।