भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय लंबित उपभोक्ता वादों को निपटाने के लिए इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवंबर को आयोजित की गई ,आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन सत्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा ,जिलाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावे कई जुडिशरी के अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव ने सामूहिक रूप से किया। गौरतलब हो कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसमे 21000 वादों के लिए लोगों को पहले से डाक व मोबाइल से सूचना दे दी गई थी ,आज ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा कुल 25 बेंच बनाकर किया जा रहा है जिसमें भागलपुर में 18 बैंच नवगछिया में 6 बैंच और कहलगांव में एक बैंच बनाकर वादों का निपटारा के लिए कर्मी लगे हुए हैं, किस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक विवाद, बिजली विवाद, घरेलू विवाद के अलावे कई केसों का निष्पादन किया गया।