- पांच लोगों की मौत, सात घायल
नवगछिया – झंडापुर ओपी सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता दरबार ढाबा के पास एक सोमवार देर रात को अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से बारातियों से भरी एक ऑटो पर सवार पांच बारातियों की मौत हो गयी है जबकि सात लोग घायल हैं. मृतकों में पूर्णियां जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी दूल्हे के पिता छट्ठू मंडल, चाचा मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज बंसगढ़ा निवासी दूल्हे का मौसा गजाधर मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, और ग्रामीण पिंकू मंडल है.
जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील मंडल, सुरज कुमार है. सभी घायल का इलाज जेएलएनएमसीएच भागलपुर में चल रहा है. झंडापुर पुलिस द्वारा सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि मामले की प्राथमिकी दूल्हे के भाई विपिन कुमार मंडल के बयान पर झंडापुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि जानकारी मिली है कि सोमवार की रात छट्ठू मंडल के छोटे पुत्र वरुण मंडल की शादी नारायणपुर के शाहपुर चौहद्दी में होनी थी.
गांव से चार वाहनों से बारातियों का काफिला रवाना हुआ था. तीन वाहन नारायणपुर पहुंचने को थे, जबकि चालक, दूल्हे का पिता समेत कुल ग्यारह बाराती ऑटो से जा रहे थे. मड़वा गांव के समीप जनता दरबार ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर दे दी जिसके बाद मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी और सात घायल हो गए. सूचना के तुरंत बाद स्थल पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा तो देर रात ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के.
लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. झंडापुर के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चाकल और सहचालक भागने में सफल रहा है. इधर घटना के बाद वरुण कुमार की शादी स्थगित हो गयी है. मामले में बिहपुर के सीओ रोहित कुमार ने कहा कि घटना की रिपोर्ट संदर्भित अंचल को भेजा जाएगा. जहां मृतकों के परिवार को नियमतः मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.