


रंगरा – रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजय ढाबा के पास हुए सड़क हादसे में तीनटेंगा झल्लूदास टोला निवासी बाइक सवार शंभु मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शंभु को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जवाहरलाल मेडिकल कालेज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है.
