बिहपुर- सोमवार को बिहपुर झंडापुर में राष्ट्र सेवा दल प्रांतीय युवा शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई, पूर्णिया और मधेपुरा के लगभग 80 युवा भाग ले रहे हैं. शिविर में लड़कियों की भागीदारी 50 प्रतिशत से भी अधिक है. प्रशिक्षण दो भागों में विभक्त है, मैदानी और दृष्टिनिर्माण. मैदानी कार्यक्रम में एरोबिक्स, पीटी, ड्रिल, डांड्या, झांझ, अभियान गीत, नृत्य, मार्शल आर्ट और नाटक का प्रशिक्षण दिया जा रहा.
है.दृष्टिनिर्माण सत्र में आजादी आंदोलन से उपजे मूल्य यथा लोकतंत्र, समतावाद, सर्वधर्म सदभाव, विज्ञानोभिमुखता और राष्ट्रवाद सहित जेंडर, पर्यावरण, पानी, नदी,परिस्थितिकी और विकास पर प्रशिक्षण जारी है. दृष्टिनिर्माण के प्रशिक्षक हैं उदय, डॉ योगेंद्र, शाहिद कमाल, डॉ विलक्षण रविदास मनीषा बनर्जी (प. बं ) महेंद्र यादव (उप्र )ललन, राहुल, भरत, रंजीत मंडल डॉ गंगा सागर दीनबंधु आदि. मैदानी प्रशिक्षक के तौर पर नंदलाल मंडल, मिथलेश प्रसाद, दिव्या कुमारी, श्याम सक्सेना लगे हुए हैं.
शिविर का प्रारम्भ राष्ट्रसेवादल के नियमाकुल झंडावतरण से हुआ. राष्ट्र सेवा दल बिहार के अध्यक्ष उदय के हाथों झंडावतरण हुआ जबकि उद्घाटन सत्र के मुख्यमंत्री अतिथि अवकाशप्राप्त सिविल सर्जन डॉ बी पी यादव थे. युवा शिविर के संयोजक रविंद्र कुमार सिंह सहित रंजीत मंडल, गौतम कुमार प्रीतम, सुनील कुमार, सुमित कुमार, देवराज दिवान आयोजन में दिलोजान से लगे हुए हैं. 9 जून को शिविर समापन के अवसर पर प्रशिक्षण में सीखे गये कलाओं का डिमोस्ट्रेशन भी होगा.