रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय भागलपुर परिसर में किया गया
।इस राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ साथ प्रिंसिपल जज के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के अतुल वीर सिंह , सिविल सर्जन , न्यायिक पदाधिकारी, सीजीएम, एसीजेएम रेलवे मजिस्ट्रेट के अलावे प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी और दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे।
लोगों के केस निष्पादन के लिए भागलपुर में 17 बेंच, नवगछिया में छह बेंच ,और कहलगांव में एक बेंच बनाए गए थे l इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सभी प्रकार के समन्य अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद, सड़क दुर्घटना, श्रम बाद, बिजली बाद, परिवारिक विवाद संबंधी ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादित किए गएl बताते चलें कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है l
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार नालसा के द्वारा प्रशिक्षण जो लिए थे उन लोगों को भी कार्य में लगाया गया था l कार्यक्रम का संचालन रमन करण कर रहे थे, वही अमित कुमार, तूलिका कुमारी के अलावे डीएलएसए के सभी अधिकारी व कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे थे l