भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् भागलपुर इकाई के द्वारा मृत्युंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह महापुरुष स्वामी विवेकानंद व भारत माता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया जहां अध्यक्षीय भाषण में श्री सिंह ने विवेकानंद जी के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उल्लेख करते हुए परिषद् के द्वारा इस बार युवा दिवस पर न्यायपालिका में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर परिचर्चा किया गया वहीं अधिवक्ता अनिल झा ने युवा दिवस के अवसर पर.
स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण का वर्णन करते हुए युवाओं से अच्छे चरित्र व विचार निमार्ण का प्रेरणा लेने को कहा, परिषद् के महामंत्री डॉ चंदन सिंह चौहान ने कहा कि जो भरा नहीं भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं।वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं। परिषद् के मंत्री एडवोकेट राहुल तोमर ने मंच संचालन किया व आनंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.. समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, महामंत्री डॉ चंदन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रदेव सिंह, मंत्री राहुल तोमर के अलावे दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।