


नारायणपुर गांव के शंभू यादव पिता किशुनी यादव के रसोई घर में शुक्रवार को अचानक आग लगने से पूरा जल गया.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. रसोई घर से सटा भूसा घर भी जल गया.आग लगता देख ग्रामीणों ने वहां खूंटा में बंधे मवेशी को बाहर निकाला. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. करीब पचास हजार रूपये नुकसान की सूचना है. सीओ विशाल अग्रवाल ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी.

