


नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मघुरापुर बाजार में रास्ता विवाद में मुन्नी खातुन,समसा खातुन व रूबीना खातुन के साथ मारपीट में तीनों महिला घायल हो गयी.मुन्नी खातुन फुटीक अली ,उधो अली ,इजहार अली के खिलाफ भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया रास्ते पर लकड़ी रखने को लेकर मारपीट किया गया है.मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
