रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ बिहार प्रदेश भागलपुर के सफाई कर्मियों द्वारा नगर आयुक्त के खिलाफ आज 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ निबंधन एवं निगम प्रशासन के बीच 12 सूत्री मांगों को लेकर आपसी समझौता हुआ था। आज 45 दिन बीतने वाला है लेकिन यह आश्वासन आश्वासन ही रह गया। धरातल पर अभी तक कुछ भी नहीं उतर पाया है।
इसको लेकर हमलोग पुनः आज एक दिवसीय प्रदर्शन कर रहे हैं ।अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो जिलाधिकारी ,प्रमंडलीय आयुक्त को लिखित आवेदन दिया जाएगा ।फिर भी हमारी मांगे अगर नहीं पूरी होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम सभी सफाईकर्मी चले जाएंगे।
इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन के अलावे प्रदेश सचिव गणपत कुमार राम, जिला अध्यक्ष राजेश हरि, जिला उपाध्यक्ष जीतन हरि, जिला सचिव राजकमल जायसवाल, जिला उप सचिव राजेश कुमार हरि, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन हरि के अलावे सैकड़ों सफाईकर्मी मौजूद थे।