


नारायणपुर : जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर चौक पर गुरुवार की रात्रि करीब बारह बजे एक चाय दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखे चायपत्ती, चीनी , बिस्कुट व अन्य सामग्री सहित सारा दुकान जलकर राख हो गया. शुक्रवार को सूचना पर पहुंचकर भवानीपुर पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल की. पीड़ित पहाड़पुर के दिव्यांग सनोज तांती ने मुआवजे की मांग को लेकर सीओ विशाल अग्रवाल के कार्यालय में आवेदन दिया है. राजस्व कर्मचारी सौरव गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थलीय जांच-पड़ताल की. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने से करीब तीस हजार का राजस्व क्षति का अनुमान है. दिव्यांग सनोज इसी दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैं. समाजसेवी रंजीत कुमार मंडल ने चाय दुकानदार को उचित मुआवजा देने का मांग सीओ से किया है.

