ढोलबज़्ज़ा ग्राम कचहरी में नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा रात्रि पाठशाला लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले चलाया जा रहा हैं। जिसमें समाज के ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार एक संस्था हैं। जो बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के नेतृत्व में राज्य के 38 जिलों में शिक्षा सुरक्षा व उधमी को केंद्रित कर चल रहा हैं। सरपंच बतातें हैं कि दिनभर कचहरी के कार्यों से व्यस्तता रहतीं हैं। शिक्षा से जुड़ाव रहा हैं इसीलिए हमनें लेट्स इंस्पायर बिहार संस्था से जुड़कर अपनें समाज के ग़रीब छात्र को निःशुल्क शिक्षा दें रहा हूं।
अभी तक 28 बच्चें इस रात्रि पाठ शाला में जुड़ कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें रहें हैं। जल्द ही अनाथ, गरीब व विकलांग बच्चे के लिए क़िताब कॉपी व पढ़ाई से सम्बंधित अन्य उपकरण मुहैया करायेगी। तीन शिक्षक इस मुहिम से जुड़ गए हैं, जो रात्रि पाठ शाला में निःशुल्क शिक्षा दे रहें हैं। शिक्षक अजित कुमार, मिथिलेश कुमार व धीरज कुमार है।