नारायणपुर प्रखंड के
शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण- सह – उपादान कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को रवि फसल को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा और प्रगति शील कृषको के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्र को संबोधित करते हुए मृदा विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की गुणवत्ता कायम रखना आवश्यक है रासायनिक उर्वरक से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट हो.
रही है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. शंभु प्रसाद ने कहा कि फसल को रोग एवं कीड़े मकड़ी से बचने के लिए जीवामृत , ट्रीडोकाटमा आदि का प्रयोग करना चाहिए. मंच संचालन ब्रजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन दिया आत्मा के एटीएम गौरव कुमार ने किया. मौके पर प्रगतिशील कृषक वंदना देवी, गौतम गोविंदा , बिट्टू, संतोष समेत,कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार उपस्थित थे. वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार को सिहपुर पश्चिम पंचायत के रामानंद चौधरी के नेतृत्व में सैकङो किसान ने एन एच व रेलवे के बीच जौत जमीन पर रवि फसल बोआई में जलजमाव की निकासी का आवेदन दिया. बीडीओ ने रेलवे स्टेशन मास्टर को वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर निकासी का निदान कराने का आश्वासन दिया.